टॉयलेट जाने पर अच्छे से फ्लश करना जरूरी आदत है

आपने ध्यान दिया होगा कि फ्लश करने के दो बटन होते हैं

एक छोटा होता है और एक बड़ा बटन होता है

इन दोनो में क्या फर्क होता हैं?

इनको देने की मुख्य वजह जल संरक्षण होती है

बड़े बटन से करीब 6 से 9 लीटर तक पानी रिलीज होता है

छोटे बटन से लगभग 3 से 4 लीटर पानी रिलीज होता है

आप जरूरत के हिसाब से पानी का इस्तेमाल कर सकते है

अनुमान के मुताबिक, ऐसा करने से आप साल में करीब 20,000 लीटर पानी बचा सकते हैं

आपकी छोटी सी समझदारी इस दुनिया को बचाने में बड़ा योगदान दे सकती है