आपने कभी ट्रैक्टर की बनावट पर गौर किया है?

इसके आगे के टायर छोटे होते हैं और पीछे के बड़े

अक्सर वाहन कीचड़ या गीली चिकनी मिट्टी होने पर फंस जाता है

इस तरह की जगह पर उसके टायर वहां फिसलने लगते हैं

जबकि इसके उलट ट्रेक्टर ऐसी जगह में आसानी से निकल जाता है

इसका मुख्य कारण घर्षण होता है

 ट्रेक्टर बड़े टायरों में बनी दरारें मिट्टी को अच्छे से पकड़ती हैं

जिसकी वजह से टायर को जरूरी घर्षण मिलता है

इस तरह से ट्रेक्टर कीचड़ और गीली मिट्टी में भी आसानी निकल जाता है

पीछे के टायर भारी सामान ढोने में ट्रेक्टर का संतुलन भी बनाए रखते हैं