किन्नरों के बारे में कई सवाल आज भी रहस्य बने हुए हैं

इनकी शादी के बारे में भी कई रहस्यमयी बाते हैं

किन्नरों को समाज हमेशा अपने से अलग ही रखता है

दक्षिण भारत में 18 दिनों का एक मेला लगता है

इसे किन्नरों की शादी का समारोह भी कहा जाता है

तमिलनाडु के विलुपुरम कूतानदावर मंदिर में ये शादियां करवाई जाती है

यहां किन्नरों को देवता की तरह पूजा जाता है

किन्नरों के विधवा होने का कारण महाभारत से जोड़ा जाता है

महाभारत के युद्ध में अरावन की मृत्यु के बाद श्री कृष्ण ने विधवा की तरह विलाप किया था

इसी कथा के अनुसार किन्नर एक दिन के लिए विधवा बनकर विलाप करती हैं.