बचपन से ही हम स्वर्ग नर्क की कहानी सुनते आए हैं लेकिन क्या आपको पता है ये जगहें आखिर है कहां ये जगह बरसों से आग की तरह धधक रही है इसे नर्क का द्वार के नाम से भी जाना जाता है आइए आपको बताते हैं ये किस देश में स्थित है 70 के दशक में तुर्केमेनिस्तान में नैचुरल गैस निकालने की होड़ चल रही थी उसी समय यहां पर प्राकृतिक गैस के बड़े भंडार का पता चला था उस दौरान 1971 में यहां एक विस्फोट हो गया गैस के रिसाव को रोकने के लिए साइंटिस्टों ने गढ्ढे के ऊपर आग लगा दी गैस के खत्म हो जाने के बाद भी आग आज भी वैसे ही जलती रहती है इसलिए लोग इसे डोर टू हेल या नर्क का दरवाजा कहते हैं.