साइकिल और हवाई जहाज में एक बात समान है

दोनों के टायर काले रंग के होते हैं

लगभग सभी वाहनों के टायरों का रंग काला ही होता है

लेकिन टायर का रंग हमेशा से ऐसा नहीं था

100 साल पहले टायरों का रंग सफेद हुआ करता था

तब दूधिया सफेद रंग की रबड़ से टायरों का प्रोडक्शन होता था

मगर यह मटेरियल बहुत कमजोर था

इनको मजबूत बनाने के लिए इसमें कार्बन ब्लैक मिलाना शुरू हुआ

इससे टायर बेहद ताकतवर और मजबूत भी बन गए

इस वजह से टायर का रंग काला भी हो गया