भारत में कई देवी देवताओं की पूजा की जाती है

वैसे तो देश के लगभग हर राज्य में इनकी पूजा की जाती है

मगर एक राज्य को देवभूमि कहा जाता है

उत्तराखंड ही वो राज्य है जिसे देवभूमि कहा जाता हैं

इस भूमी को तप करने के लिए सबसे खास स्थान माना जाता है

पाण्डवों से लेकर कई साधुओं और राजाओं ने यहां तप किया है

भारत की कई पवित्र नदियां देवभूमि उत्तराखंड से निकलती है

गंगा, यमुना और सरस्वती नदी का उद्गम स्थल उत्तराखंड है

केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री मंदिर और गंगोत्री मंदिर चारों पवित्र धाम यहां स्थित हैं

इन सब वजहों से उत्तराखंड राज्य को देवभूमि कहा जाता है