धरती पर अनेक प्रकार के जीव जंतु पाए जाते हैं इनमे से कुछ जमीन पर चलने वाले तो कुछ रेंगने वाले और कुछ उड़ने वाले जीव हैं चमगादड़ को अक्सर उल्टा लटकते हुए देखा होगा इसके उल्टा लटकने के पीछे की वजह यह है कि ये उलटा होने से आसानी से उड़ान भर पाते हैं चमगादड़ बाकी पक्षियों की तरह जमीन से उड़ान नहीं भर पाते हैं उनके पैर छोटे होते हैं जिस वजह से वो दौड़ कर भी गति नहीं पकड़ पाते हैं चमगादड़ उल्टा लटका कर सोते हैं उनका वजन ही उनके पंजों को मजबूती के साथ पकड़ने में मदद करता है चमगादड़ एक पक्षी नहीं बल्कि उड़ने वाला एक स्तनधारी जीव है चमगादड़ अंडे नहीं देता बल्कि बच्चे देता है और अपने बच्चों को स्तनपान भी करता है इसलिए इसे पक्षियों की श्रेणी में नहीं रखा जाता है