जानिए किस तरह फटता है ज्वालामुखी

जमीन के अंदर जैसे-जैसे गहराई में जाते हैं तो तापमान बढ़ता है

एक समय पर जमीन में मौजूद चट्टानें गर्म होकर गल जाती हैं

चट्टानों के इस रूप को जमीन के अंदर मैग्मा' कहते हैं

जमीन के अंदर रेडियोएक्टिव तरंगें भी निकलती हैं

कई बार चट्टानें आपस में न टकराकर विपरीत दिशा में जाती हैं

जिस वजह से चट्टानों के बीच में दरार बन जाती है

तापमान के कारण मैग्मा दबाव मुक्त होने के चलते एकदम से ऊपर की ओर उठता है

विज्ञान के अनुसार बहुत गर्म करते हैं तो वह ऊपर उठती है

इसी प्रकार मैग्मा भी गर्म होने की वजह से ऊपर की ओर उठता है