अंग्रेजी भाषा को विश्व की प्रमुख भाषा माना जाता है.

Image Source: Getty Images

लेकिन अंग्रेजी की कुछ ऐसी बाते है जो हैरत में डाल देती है.

Image Source: Getty Images

आपको पता होगा कि अंग्रेजी वर्णमाला में 26 अक्षर हैं.

Image Source: Getty Images

लेकिन क्या आपको पता है कि 1835 तक अंग्रेजी में 27 लेटर होते थे.

Image Source: Getty Images

A,B,C,D से Z के बाद एम्परसेंड (&) 27वें लेटर के रूप में इस्तेमाल होता था.

Image Source: Getty Images

ब्रिटिश स्कूलों में बच्चों को अंग्रेज़ी वर्णमाला का मौखिक अभ्यास कराते वक्त, A,I, और O के अक्षरों के बाद 'per se' बोला जाता था.

Image Source: Getty Images

समय के साथ बोलते-बोलते यह 'and per se and' से 'ampersand' बन गया.

Image Source: Getty Images

कहा जाता है कि एम्परसेंड का निर्माण और विकास रोमनों की वजह से हुआ है.

Image Source: Getty Images

रोमन कभी-कभी ई और टी अक्षरों को मिलाकर बने एट (et) शब्द का इस्तेमाल करते थे. इसका मतलब और होता था.

Image Source: Getty Images

समय के साथ, 'एट' शब्द विकसित होते होते अंत में & वर्ण बन गया.