तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मिसेज रोशन सोढ़ी यानी जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स पर दर्शकों को बेवकूफ न बनाने की नसीहत दी है कुछ दिन पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स दयाबेन की वापसी को लेकर बात कर रहे थे दयाबेन तो नहीं लौटीं उल्टा सोशल मीडिया पर तारक मेहता का उल्टा का बायकॉट होने लगा एक्ट्रेस जेनिफर ने कहा कि मेकर्स फैंस को बेवाकूफ ना बनाएं अब शायद ही पुरानी दयाबेन शो में वापसी कर पाएंगी आपको बता दें कि पुरानी मिसेज रोशन सोढ़ी के जगह अब नई मिसेज रोशन सोढ़ी आने वाली है नई मिसेज रोशन सोढ़ी का रोल मोनाज मेवावाला अदा करेंगी दर्शकों द्वारा शो के बायकॉट पर भी जेनिफर ने अपनी बात रखी है उन्होंने कहा कि इस शो में 200 लोग काम करते हैं शो बंद होने के बाद ये सब कहां जाएंगे