पुराने जमाने में लोग कबूतर के जरिए चिट्ठी भेजते थे आखिर कबूतर को ही क्यों चुना गया इस काम के लिए असल मे, कबूतर मे एक खास किस्म की खूबी होती है इसी खूबी के कारण कबूतर रास्तों को अच्छे से याद रखता है कबूतर रास्तों को कभी भूलता नहीं है यह एक वैज्ञानिक कारण माना जाता है कबूतर की बॉडी में एक खास प्रकार का सिस्टम होता है जो GPS की तरह काम करता है इसी GPS सिस्टम की वजह से कबूतर अपना रास्ता नहीं भूलता है वह मैग्रेटोरिसेप्शन कौशल का इस्तेमाल रास्ता ढूंढने के लिए करता है