आपके घर की छत पर रखी पानी की टंकी का क्या आकार है?

Image Source: Getty Images

अगर वो गोल है तो इसके पीछे का विज्ञान भी समझ लीजिए.

Image Source: Getty Images

अगर इसका आकार गोल नहीं होता तो यह इतनी सफल नहीं होती. 

Image Source: Getty Images

दरअसल, जब किसी भी गहरी चीज में पानी भरा जाता है तो उसमें चारों तरफ से दबाव बनता है.

Image Source: Getty Images

इस दबाव के कारण उसके फटने का खतरा बढ़ता है.

Image Source: Getty Images

चूंकि टंकी मेटल नहीं, बल्कि पीवीसी की बनी होती है, इसलिए खतरा और भी बढ़ता है.

Image Source: Getty Images

अगर इसका आकार चौकोर होता तो यह पानी का दबाव पड़ने पर फट जाती.

Image Source: Getty Images

लेकिन स‍िलि‍ंड्र‍िकल (लम्‍बे गोल) आकार होने के कारण यह दबाव आसानी से पूरी टंकी में बंट जाता है.

Image Source: Getty Images

टंकी पर बनी चौड़ी धारियां का भी विशेष काम होता है.

Image Source: Getty Images

ये लाइनें टंकी को मजबूती देती हैं और गर्मी के दौरान टंकी को फैलने से रोकती हैं.