हर शहर में पानी की टंकी बनी होती है

लेकिन क्या आपके मन में उसको देखकर कभी सवाल उठा कि

पानी की टंकी इतनी ऊंची क्यों बनाई जाती है?

कुछ लोग मानते हैं कि ऐसा प्रदूषण से बचने के लिए किया जाता है

लेकिन पानी की टंकी ऊंची बनाने के पीछे कुछ और विज्ञान होता है

पानी की टंकी के ऊपर होने से उसकी पोटेंशियल एनर्जी बढ़ जाती है

इससे आसपास के इलाके में अधिक दबाव से पानी पहुंचाया जा सकता है

यानि जितनी ऊंची टंकी, उतने ही प्रेशर से घर के नलों में पानी आएगा

साथ ही इस एनर्जी से ज्यादा दूर तक पानी पहुंच सकता है

इससे पानी के वितरण में बिजली की भी कम खपत होती है