पहले पानी के लिए लोग नदियों पर आश्रित थे फिर इंसान ने कुएं खोदकर पानी निकालना शुरू किया प्राचीन काल से लेकर अब तक ये हमेशा गोल आकार के ही होते हैं पानी के कुएं के गोल आकार के पीछे क्या वजह है? दरअसल, कुएं में बहुत सारा पानी रहता है कुएं में जितने ज्यादा कोने होंगे, उनपर पानी का दबाव भी उतना ही ज्यादा पड़ेगा इससे कोनों में जल्द ही दरारें पड़ने लगेंगी कुआं कम समय में ही धंसने लगेगा वहीं, गोल आकार में पानी का प्रेशर पूरे कुएं पर एक समान रहता है इस आकार से कुएं की उम्र को लम्बा किया जा सकता है