गानों को लेकर लोगों की अलग-अलग पसंद होती है

कुछ गाने ऐसे होते है जिन्हें सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं

हॉरर फिल्म देखकर भी कुछ लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं

क्या आपने कभी सोचा है कि रोंगटे क्यों खड़े होते हैं?

रोंगटे खड़े होना एक बहुत ही सामान्य शारीरिक घटना है

इसमें शरीर पर बाल सीधे खड़े हो जाते हैं

इसका वैज्ञानिक कारण एड्रेनालाईन नामक तनाव हार्मोन है

किडनी के ऊपर स्थित एड्रेनल ग्रंथि शरीर में एड्रेनालाईन छोड़ती है

जिससे त्वचा के नीचे की मांसपेशियां सिकुड़ जाती हैं

इसके परिणामस्वरूप रोंगटे खड़े हो जाते हैं