वास्तु शास्त्र में दक्षिण की ओर पैर करके सोना गलत होता है इस बात को विज्ञान भी समर्थन करता है विज्ञान इसकी वजह मैग्नेटिक फील्ड्स मानता है पृथ्वी पर ये फील्ड्स उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर होती हैं शरीर का पॉजिटिव चार्ज भी उत्तर दिशा में होता है दक्षिण में पैर कर सोने से दोनों मैग्नेटिक फील्ड्स टकरा सकती हैं जिससे हार्ट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं ऐसे सोने से पॉजिटिव चार्ज पैरों से सीधा सिर की ओर जाएगा जिससे सुबह को भारीपन महसूस होगा वेस्ट में पैर करके सोना सबसे अच्छा माना जाता है