नदियों में सिक्के फेंकने की परपंरा काफी प्रचलित है हर व्यक्ति की अपनी मान्यता या कहानी है हालांकि, प्राचीन समय में इससे जल का शुद्धिकरण होता था दरअसल, पहले के सिक्के तांबे के होते थे विज्ञान ने भी माना है कि तांबे से पानी साफ होता है लेकिन आज के सिक्के पानी को दूषित करते हैं कुछ मानते है कि सिक्का फेंकने से घर में लक्ष्मी आती है वहीं, ग्रह दोषों को दूर करने के लिए नदी में सिक्का डालने की परंपरा है ऐसा करने से चंद्र दोष दूर हो जाता है मान्यता यह भी है की नदी में सिक्का डालना पुण्य का काम है