पहले पानी के लिए लोग नदियों पर आश्रित थे

बाद में इंसानों ने कुएं खोदकर पानी निकालना शुरू किया

इतने सालों बाद भी इनका आकार आज भी वैसा ही है

आखिर कुआं गोल ही क्यों खोदा जाता है, चौकोर क्यों नहीं?

दरअसल, कुएं में बहुत सारा पानी रहता है

ऐसे में उसमें जितने ज्यादा कोने होंगे उसके कोनों पर पानी का दबाव भी उतना ही ज्यादा पड़ेगा

इससे कुएं में जल्द ही दरारें पड़ने लगेंगी और वह कम समय में ही धंसने लगेगा

कुएं को चौकोर या त्रिकोण जैसे आकार में भी बनाया जा सकता है

लेकिन बाकी की तुलना में गोलाकार कुओं में यह समस्या नहीं होती है

गोल होने के कारण पानी का प्रेशर पूरे कुएं पर एक समान रहता है