प्राचीन काल से अब तक हमारे रहन-सहन में काफी बदलाव आया है.

Image Source: Pixabay

इंसान ने अपनी बुद्धि के दम पर कुएं खोदकर पानी निकालना शुरू किया.

Image Source: Pixabay

क्या आपने गौर किया कि ज्यादातर कुएं गोल ही होते हैं?

Image Source: Pixabay

पानी तो चौकोर, षटकोण या तिकोने कुएं में भी रह सकता था? फिर गोल ही क्यों?

Image Source: Pixabay

कुएं में बहुत सारा पानी रहता है.

Image Source: Pixabay

कुएं में कोने होने पर उनपर पानी का दबाव ज्यादा पड़ेगा.

Image Source: Pixabay

जिससे उनमें जल्द ही दरारें पड़ने लगेंगी और वह कम समय में ही धंसने लगेगा.

Image Source: Pixabay

जबकि, गोलाकार कुओं में यह समस्या नहीं होती है.

Image Source: Pixabay

दीवार के गोल होने के कारण पानी का प्रेशर पूरे कुएं पर एक समान रहता है.

Image Source: Pixabay

ऐसे में यह कुएं सदियों तक ऐसे ही बरकरार रहते हैं.