गर्मियों में सनग्लासेज काफी काम के होते हैं

ये आंखों को धूप की यूवी किरणों से बचाते हैं

कुछ इसे फैशन ट्रेंड के लिए पहनते हैं

लेकिन इसका आविष्कार धूप से बचने के लिए नहीं हुआ था

मना जाता है कि इसका आविष्कार 12वीं सदी में चीन में हुआ

इसके अविष्कार का मकसद न्याय से जुड़ा था

चश्मों को उस समय चीन न्यायाधीश के लिए बनाया गया था

ताकि उनकी भावनाएं गवाहों के सामने जाहिर ना हों

कोई फैसला सुनाते या फिर सवाल-जवाब करते वक्त जज इसे लगाते थे

1430 के आसपास इटली जाने के बाद ये पूरी दुनिया में पॉपुलर हो गए