कपड़े धोने, नहाने के लिए हम रंग-बिरंगी साबुन का इस्तेमाल करते हैं

लेकिन इन साबुन में सफेद रंग का ही झाग निकलता है

साबुन के झाग पर पड़ने वाले प्रकाश के सभी रंगों का परावर्तन होता है

जिसकी वजह से साबुन के झाग का रंग सफेद होता है

प्रकाश के परावर्तन के कारण ही बुलबुलों का सफेद होना एक कारण है

जिस प्रक्रिया से प्रकाश की किरण किसी तल से टकराकर वापस लौट जाती है

उस प्रक्रिया को प्रकाश का परावर्तन कहा जाता है

प्रकाश का परावर्तन चमकदार वस्तु के कारण होता है

साबुन के झाग में भी अनगिनत चमकदार बुलबुले होते हैं

जिनकी वजह से झाग सफेद रंग के दिखाई देते हैं