भारत में ट्रेनों के AC कोच में यात्रियों को चादर दी जाती है

आपने भी गौर किया होगा कि ये चादर हमेशा सफेद रंग के होते हैं

क्या आप जानते हैं, यात्रियों को सफेद चादर ही क्यों दी जाती है

इनको रंग - बिरंगी चादर क्यों नहीं दी जाती?

जबकि सफेद चादर बहुत जल्दी गंदी भी हो जाती है

सफेद चादर देने की वजह ही इसका गंदा होना है

सफेद चादर होने से उसके गंदा होने का पता चल जाता है

वहीं रंगीन चादर में गंदगी का पता नहीं चलता है

सफेद चादर की वजह से यात्रियों को यह अहसास रहेगा कि रेलवे गंदी चादर नहीं देता

सफेद चादर को ब्लीच कर के आसानी से गंदगी निकाल सकते हैं