हॉलीवुड से ही प्रेरित होकर दूसरी फिल्म इंडस्ट्रीज ने अपना-अपना नाम ऐसा रखा हुआ है यह सिर्फ भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी है हॉलीवुड के पिता रियल एस्टेट कारोबारी एच. जे. विटले को कहा जाता है इन्होंने ही अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री को हॉलीवुड नाम दिया था हॉलीवुड का मतलब होता है हैप्पीनेस असल में हॉलीवुड अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर के मध्यवर्ती इलाके में एक जगह का नाम है विटले ने वहां की फिल्म इंडस्ट्री को यह नाम दिया समय के साथ यहां की फिल्मों की पहुंच दूसरे देशों में बढ़ी और हॉलीवुड का नाम फेमस हो गया भारत में 1930 के आसपास वुड नाम बॉलीवुड में जोड़ा गया इसी तरह यह नाम तेलुगू सिनेमा में टॉलीवुड हो गया