हिंदू धर्म ग्रंथों में दैनिक जीवन के लिए कई नियम बताए गए हैं.



आपने बड़े बुजुर्गों को कहते सुना होगा कि



संध्या काल में बिस्तर पर नहीं लेटना चाहिए, सोना नहीं चाहिए



माना जाता है कि सांध्यकाल में देवी लक्ष्मी भ्रमण करती हैं.



इस समय घरों के कपाट बंद नहीं होने चाहिए.



मान्यता है कि अगर आप शाम के समय सोते हैं, तो धन लक्ष्मी नाराज़ हो जाती हैं.



और आपके घर में लक्ष्मी का आगमन नहीं होता है.



संध्याकाल में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए.