कई लोगों को पानी में डूबने का डर होता है एक ऐसा समुद्र है जिसमें कोई डूबता ही नहीं है यह समुद्र जॉर्डन और इजरायल के बीच मौजूद है इसे Dead Sea के नाम से जाना जाता है यह करीब 3 लाख वर्ष पुराना समुद्र है इसका पानी बहुत खारा होता है कोई भी जीव इस समुद्र में जीवित नहीं रह पाता इस समुद्र की डेंसिटी भी बहुत ज्यादा है इसमें पानी का बहाव नीचे से ऊपर की ओर आता है इसी वजह से इसमें कोई भी इंसान डूबता नहीं है बल्कि, इंसान पानी की सतह पर तैरने लगता है