जींस अब फैशन का एक अहम हिस्सा बन गया है

लड़के और लड़कियां सभी जींस पहनना काफी पसंद करते हैं

कुछ रिपोर्ट में बताया गया है कि जींस को धोना नहीं चाहिए

जींस कंपनी लिवाइस के सीईओ चिप बर्ग का कहना है कि जींस धोनी नहीं चाहिए

उनका कहना है कि जींस में पड़े किसी भी दाग-धब्बे को टूथब्रश से साफ करें

जींस को धोने से इसके मैटेरियल को नुकसान पहुंचता है

इसमें पानी भी बर्बाद होता है

एक्सपर्ट का कहना है कि जींस को 6 महीने में एक बार धोना चाहिए

जींस के बैक्टीरिया से बचने के लिए एक्सपर्ट ये बात कहते हैं

इसके बैक्टीरिया से बचने के लिए
  इस फ्रिज में रखने की बात भी कही जाती है