चश्मे को साफ करने के लिए लोग अक्सर कपड़े का इस्तेमाल करते हैं

लेकिन क्यों पानी से नहीं किया जा सकता चश्मा साफ

चश्मे को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर कपड़ा सही रहता है

एक्सपर्ट्स की मानें तो चश्मे को बिना रगड़े साफ करना सही रहता है

चश्मे को साफ करने के लिए टिशू पेपर या नैपकिन का इस्तेमाल गलत है

इन चीजों से चश्मे के लेंस पर खरोंच आ सकती है

पानी से भी चश्मे का लेंस खराब हो सकता है

पानी में मौजूद छोटे-छोटे कण लेंस खराब कर सकते हैं

हमे हमेशा सॉफ्ट कपड़े की मदद से ही चश्मा साफ करना चाहिए

धूल-मिट्टी से चश्मे को बचाना जरूरी है