चावल खाना ज्यादातर भारतीयों को पसंद है

ज्यादातर घरों में चावल रोजाना बनाए जाते हैं

लेकिन कई बार यहां घरों में एक बात कही जाती है

सर्दी-जुकाम में चावल से परहेज करना चाहिए

जानिए इस बात में कितनी सच्चाई है

नेचुरोपैथी के अनुसार चावल में बलगम के गुण होते है

चावल से बलगम और खांसी होती है

ये शरीर को कमजोर बना देती है

जो चावल ठंडे होते हैं वो शरीर को बहुत ठंडा रखते हैं

ये चावल शरीर की इम्यूनिटी भी काफी कमजोर करता है