पति-पत्नी का रिश्ता प्यार, विश्वास और सम्मान पर टिका होता है इन चीजों में कमी दांपत्य जीवन में दरार लाती हैं सुखी वैवाहिक जीवन के लिए जरूरी है पति-पत्नी के बीच पारदर्शिता होना लेकिन कुछ बातें अधिकतर पत्नियां अपने पति को कभी नहीं बताती आइए जानते हैं कौन से हैं वो राज जो पति को नहीं बताती पत्नी धन की बचत बीमारी का राज प्यार का एहसास कई बार स्वभाव के कारण पत्नी अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाती पत्नियों की एक आदत और है वो अपनी बीमारियों का जिक्र पतियों से नहीं करती