वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के नाम में बदलाव की मांग हुई है.



नाम में बदलाव की मांग के लिए आगे आए वीरेंद्र सहवाग.

सहवाग ने एक ट्वीट कर इंडिया का नाम ‘भारत’ करने की बात कही.

उन्होंने BCCI से जर्सी पर ‘भारत’ लिखने की मांग की.

दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी इस पर सहमति ज़ाहिर की.

सहवाग ने बताया कि 1999 के बाद नीदरलैंड ने भी अपना नाम बदला था.

1999 में हॉलैंड के नाम से खेली थी नीदरलैंड, फिर 2003 में नीदरलैंड से.

इंडिया का नाम भारत करने की चर्चा जोरों पर है.

अभी नाम बदलने को लेकर कुछ साफ नहीं हुआ है.

अब देखना दिलचस्प होगा वर्ल्ड कप में टीम किस नाम से खेलती है.