2 सितंबर 2023 को आदित्य एल-1 मिशन इसरो करेगा लॉन्च



सूर्य के तापमान सहित कई वैज्ञानिक पहलुओं का करना है अध्ययन



ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या आदित्य एल-1 सूरज की गर्मी से जल जाएगा?



आदित्य-एल1 इस दौरान 15 लाख किमी की दूरी करेगा तय



इसे सूरज से एक फिक्स्ड दूरी पर किया जाएगा तैनात



ऐसा इसलिए ताकि गर्मी की वजह से वह न हो नष्ट और खराब



आदित्य-एल1 को सूरज और धरती के बीच वाले प्वाइंट पर जाएगा डाला



इसे L-1 पॉजिशन पर नियंत्रित नहीं किया गया तो ये बढ़ेगा सूर्य की ओर



सूरज के सतह पर 5500 डिग्री सेल्सियस तक रहता है तापमान



L-1 पॉजिशन पर यह नियंत्रित नहीं हुआ तो जलकर हो जाएगा नष्ट