आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में मौजूदा पीएम और पूर्व पीएम की चर्चा हो रही है



पाक के मौजूदा PM शहबाज शरीफ ने अपने भाई नवाज शरीफ को पाकिस्तान लौट आने को कहा है



नवाज शरीफ 3 बार पाकिस्तान के पीएम रह चुके हैं



पीएम शहबाज ने कहा है कि मैं चाहता हूं मेरा भाई नवाज चौथी बार पाक का पीएम बने



शहबाज ने नवाज से अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) का चुनावी कैंपेन लीड करने अपील की है



नवाज पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और वो काफी समय से पाकिस्तान से बाहर विदेश में रह रहे हैं



नवाज के बेटी मरियम ने कहा- अब्बा को हेल्थ प्रॉब्लम है, इसी वजह से वो नवंबर 2019 से लंदन में हैं



हाल ही नवाज की पार्टी PML-N की जनरल काउंसिल मीटिंग में शहबाज को पार्टी लीडर चुना गया है



पाकिस्तान में इस साल अक्टूबर में आम चुनाव होने हैं, और नवाज के वापस आने की पूरी उम्मीद है