चांद की रौशनी धरती पर सबसे अधिक रात के समय दिखाई देती है

चांद की रौशनी धरती के लिए बेहद महत्वपूर्ण है

चांद की रौशनी ना पड़ने से धरती पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है

चांद की रौशनी का अभाव रात को अधिक अंधकारपूर्ण बना सकता है

यह लोगों के दैनिक गतिविधियों को प्रभावित कर सकता है

चांद की रौशनी का अभाव तापमान परिवर्तन को प्रभावित कर सकता है

यह पौधों, जीव-जंतुओं और मौसम पर प्रभाव डाल सकता है

चांद की रौशनी के अभाव में आसमान में अधिक सितारे दिख सकते हैं

यह ज्योतिषीय और आकाशगंगा विज्ञान के अध्ययन को प्रभावित कर सकता है

यह धरती पर नक्षत्रों की प्रकाशिता पर भी प्रभाव डाल सकता है.