बारिश के मौसम में कई बार अचानक बारिश शुरू हो जाती है

ऐसे में लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए भागने लगते हैं

ऐसा माना जाता है कि भागने से बारिश में लोग कम भीगेंगे

लोगों का मानना होता है कि बारिश में चलने से ज्यादा भीगेंगे

मगर विज्ञान में इसके उलटे परिणाम देखे गए हैं

विज्ञान के हिसाब से बारिश में भागने से ज्यादा भीगते हैं

बारिश में एक स्थान पर खड़े रहने पर आप कम से कम भीगेंगे

एक स्थान पर खड़े रहने से शरीर पर बारिश की बूंदें कम पड़ेंगी

बारिश एक दम सीधी पड़ रही हो तो शरीर पर पानी कम गिरेगा

हालांकि, हवा के साथ तिरछी बूंद गिरने पर ये विज्ञान काम नहीं करता है