शिमला में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पहली बार विंटर कार्निवल का आयोजन हो रहा है

यहां बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला घूमने के लिए पहुंच रहे हैं

25 दिसंबर को क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए रिज मैदान पर ही 40 हजार लोगों की भीड़ पहुंची थी

नए साल का जश्न मनाने के लिए इस भीड़ के 30 फीसदी तक बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है

हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड से बड़ी संख्या में सैलानी यहां घूमने के लिए पहुंच रहे हैं

जहां एक तरफ मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है तो वहीं, शिमला के खूबसूरत पहाड़ों में खिली हुई धूप हर किसी को भा रही है

शिमला विंटर कार्निवल में हिमाचल प्रदेश की संस्कृति के अलग-अलग रंग देखने के लिए मिल रहे हैं

प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए कलाकार अपनी प्रस्तुति से हर किसी का दिल जीत रहे हैं

इसके अलावा यहां चार्ली चैपलिन, रावण, लंगूर, जिन्न और जोकर के किरदार भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं

छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक इनके साथ सेल्फी लेने और फोटो खींचने के लिए लाइन लगाकर इंतजार कर रहे हैं

कार्निवल में प्रदेश के अलग-अलग जिलों के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी चखने के लिए मिल रहा है