भोपाल रियासत में महिलाओं का शासन सबसे लंबे समय तक चला था

यहां पर महिला शासकों ने पुरुषों से बढ़कर काम किया जो शायद पुरुषों के लिए कर पाना मुश्किल था

भोपाल रियासत की नींव सरदार दोस्त मोहम्मद खान ने रखी थी

उसने फतेहगढ़ का किला बनाकर भोपाल रियासत की नींव रखी

लेकिन इस रियासत को सही पहचान यहां की बेगम नवाबों ने दी

भोपाल रियासत में महिला बेगमों का शासन कुदसिया बेगम से शुरू होती है

जो लगभग 107 सालों तक कायम रही थी और नवाब सुल्तान, जहां बेगम के दौर तक कायम रही थी

बेगमों के हाथ में भोपाल रियासत की सत्ता 1819 से लेकर 1926 तक रही थी

भोपाल रियासत की पहली महिला नवाब कुदसिया बेगम को गौहर बेगम के नाम से भी जाना जाता था

इस तरह भोपाल को आधुनिक बनाने में भोपाल रियासत की महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा था