पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिला करवा चौथ का व्रत रखती है. इस साल करवा चौथ का व्रत बुधवार 01 नवंबर 2023 को रखा जाएगा. करवा चौथ के दिन कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है, जिससे कि व्रत संपन्न हो. इसलिए इस दिन ऐसा कोई काम न करें, जिसे शास्त्रों में अपशकुन माना गया है. करवा चौथ के दिन काला, भूरा या स्लेटी रंग का कपड़ा न पहनें. करवा चौथ पर व्रती महिला को दिन के समय सोना वर्जित होता है. व्रत के दौरान किसी की निंदा, चुगली या अपमान न करें. इससे व्रत का फल नहीं मिलता. अपने श्रृंगार या सुहाग का सामान किसी अन्य को न दें और न किसी दूसरे का इस्तेमाल करें. यदि करवा चौथ पर कोई चूड़ियां टूट जाए तो इन्हें फेंकने के बजाय जल में प्रवाहित करें. करवा चौथ का व्रत आपने पति के लिए रखा है, इसलिए इस दिन पति संग वाद-विवाद न करें.