लड़की और लड़के के शर्ट के बटन अलग-अलग साइड होते हैं. पहले पुरुष अपनी दाईं ओर तलवार रखते थे. पहले पुरुष अपने शर्ट का बटन बाएं हाथ से खोलते थे. वहीं महिलाएं अपनी बाईं ओर बच्चे पकड़ती थीं. ऐसे में उन्हें ब्रेस्ट फीडिंग के लिए दाएं हाथ का इस्तेमाल करना पड़ता था. इस वजह से उनके शर्ट के बटन बाईं ओर बनाए जाते हैं. इसके पीछे और भी तर्क दिए जाते हैं. पहले महिलाएं दोनों पैर एक तरफ करके घुड़सवारी करती थीं. ऐसे में बाईं ओर बटन होने से हवा उनके शर्ट के अंदर उल्टी दिशा से घुसती थी. जिससे उन्हें घुड़सवारी में मदद मिलती थी. एक्सपर्ट कहते हैं- दोनों जेंडर में अंतर के लिए ऐसा किया गया.