लड़की और लड़के के शर्ट के बटन अलग-अलग साइड होते हैं.

Image Source: Getty

पहले पुरुष अपनी दाईं ओर तलवार रखते थे.

Image Source: Getty

पहले पुरुष अपने शर्ट का बटन बाएं हाथ से खोलते थे.

Image Source: Getty

वहीं महिलाएं अपनी बाईं ओर बच्चे पकड़ती थीं.

Image Source: Getty

ऐसे में उन्हें ब्रेस्ट फीडिंग के लिए दाएं हाथ का इस्तेमाल करना पड़ता था.

Image Source: Getty

इस वजह से उनके शर्ट के बटन बाईं ओर बनाए जाते हैं.

Image Source: Getty

इसके पीछे और भी तर्क दिए जाते हैं.

Image Source: Getty

पहले महिलाएं दोनों पैर एक तरफ करके घुड़सवारी करती थीं.

Image Source: Getty

ऐसे में बाईं ओर बटन होने से हवा उनके शर्ट के अंदर उल्टी दिशा से घुसती थी.

Image Source: Getty

जिससे उन्हें घुड़सवारी में मदद मिलती थी.

Image Source: Getty

एक्सपर्ट कहते हैं- दोनों जेंडर में अंतर के लिए ऐसा किया गया.