पानी में भी उड़ सकता है लकड़ी का हरक्यूलिस जहाज दुनिया के एविएशन के इतिहास में हरक्यूलिस हवाई जहाज का है बड़ा नाम हरक्युलिस दुनिया का सबसे बड़ा और भारी हवाई जहाज है इस जहाज को लकड़ी से बनाया गया था जो कि 750 लोगों को लेकर उड़ सकता था इसके पंखों की लंबाई 390 फीट 11 इंच थी हरक्यूलिस हवाई जहाज ने अपनी पहली उड़ान 2 नवंबर 1947 को भरी थी उड़ान के वक्त इसमें 16 इंजीनियर और दो फ्लाइट क्रू मेंबर शामिल थे इस एयरक्राफ्ट का निर्माण द्वितीय विश्वयुद्ध में उपयोग किए जाने वाले टैंक ले जाने के लिए किया गया था लेकिन जब तक यह बनकर तैयार हुआ द्वितीय विश्वयुद्ध समाप्त हो चुका था ये जहाज उड़ने के साथ ही पानी के ऊपर भी दौड़ सकता था