अमेरिका में तैयार हुआ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर



यह हिंदू मंदिर अमेरिका के न्यू जर्सी में है



मंदिर का नाम है बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर



मंदिर का उद्घाटन अगले महीने 8 अक्टूबर को होगा



साल 2015 में शुरू हुआ था मंदिर का निर्माण कार्य



महंत स्वामी महाराज करेंगे उद्घाटन



185 एकड़ में फैला हुआ है मंदिर



12,500 से अधिक स्वयंसेवक इस मंदिर को बनाने में एक साथ आए



मंदिर को स्वामी और स्वयंसेवकों की एक टीम ने किया है डिजाइन



ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है