सुबह की शुरुआत ज्यादातर लोगों की चाय से होती है परेशानी हो या खुशी चाय पीने वाले चाय पीने का का एक मौका भी छोड़ते नहीं है आज हम आपको बताएंगे दुनिया की बेस्ट चाय भारत के किस जगह मिलती है? दार्जिलिंग में मिलती है दुनिया की बेस्ट चाय दार्जिलिंग हिमालय की तलहटी में बसा हुआ है दुनिया के सबसे अच्छी चायपत्ति दार्जिलिंग के बागानों में ही उगते हैं दार्जिलिंग की काली चाय शहर की पारंपरिक चाय है आपने यहां कि एक कप ब्लैक टी पिया ली तो बाकी की चाय आप भूल जाएंगे ताइवान बबल टी या पर्ल मिल्क टी का घर है यह चाय के शौकीनों और ट्रेवल के लिए शानदार जगह है