राजस्थान में सालों पुराने बने किलें आज भी मौजूद हैं मगर बहुत कम किलों को 'जीवित किला' कहा जाता है क्या आप भारत का इकलौता जीवित किला जानते हैं? जैसलमेर का किला दुनिया का सबसे बड़ा जीवित किला है यह यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है इस किले में लगभग 5000 लोग रहते हैं कई लोग इसे सोनार किला के नाम से जानते हैं जैसलमेर किला राजस्थानी वास्तुकला का प्रतीक है इसका निर्माण 12वीं शताब्दी में हुआ था इसे भाटी राजपूत शासक रावल जैसल ने बनवाया था