बच्चे हों या बड़े सभी को इसका फ्लेवर काफी पसंद आता है इसमें ऐसी क्या चीज होती है जो लोगों को इसका चस्का लग जाता है? इसकी मुख्य वजह है चॉकलेट में पाया जाने वाला कैफीन डार्क चॉकलेट में खासतौर से कैफीन पाया जाता है युएसडीए की रिपोर्ट में इसका जिक्र है एक डार्क चॉकलेट के बार में लगभग 22.7 मिली ग्राम कैफीन होती है इस वजह से लोगों को चॉकलेट की लत लग जाती है सीमित मात्रा में कैफीन बॉडी के लिए एनर्जी बूस्टर की तरह काम करता है कैफीन से बॉडी और ब्रेन पर गंभीर प्रभाव होता है इसका ज्यादा सेवन शरीर को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाता है