बच्चे हों या बड़े सभी को इसका फ्लेवर काफी पसंद आता है

चॉकलेट का काफी पुराना इतिहास है

ये इस दुनिया में करीब चार हजार साल पहले आई थी

चॉकलेट का पेड़ पहली बार अमेरिका में देखा गया था

अमेरिका के वर्षा वनों में कोको के पेड़ मिले थे

इस पेड़ की फलियों में मिलने वाले बीज से चॉकलेट बनाई जाती है

सबसे पहले अमेरिका और मैक्सिको ने चॉकलेट बनाई थी

शुरुआती दौर में चॉकलेट का स्वाद तीखा था

बाद में इसमें शहद और बाकी चीजें मिलाकर मीठा किया गया

चॉकलेट हमारे शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाता है