आजकल कुत्तों को पालना आम हो गया है

कुछ लोग अपने कुत्तों को चॉकलेट और कैंडीज खिलाते हैं

मगर ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है

दरअसल, चॉकलेट में थियोब्रोमाइन होता है

इंसान इस पदार्थ को पचा सकते हैं

मगर कुत्ते इंसानों की तरह कुशलता से थियोब्रोमाइन को नहीं पचा सकते हैं

कुत्तों के लिए ये विषाक्त हो सकता है

इससे कुत्तों के शरीर में जहरीले रसायन बनने लगते हैं

अत्यधिक मात्रा में सेवन से उल्टी, दस्त, बेचैनी जैसी दिक्कतें हो सकती हैं

चॉकलेट दिल के दौरे का कारण भी बन सकती है