रेकजाविक आइसलैंड का शहर है. ये दुनिया के साफ शहरों में से एक है. यहां पर लोग जियोथर्मल एनर्जी का इस्तेमाल करते है.

ज्यूरिख स्विट्जरलैंड के सबसे बेहतरीन शहरों में से एक माना जाता है. यहां पर 4 लाख की आबादी है, जो रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल ज्यादा करते है.

फिनलैंड देश में मौजूद हेलसिंकी सबसे साफ हवा वाली जगहों में से एक है. यहां के लोग साइकिल का इस्तेमाल ज्यादा करते है.

कीवी का देश न्यूजीलैंड. इस देश के वेलिंग्टन शहर के लोग बहुत फीट होते है. शहर की आबादी कम होने से प्रदूषण भी कम है.

हिटलर का देश जर्मनी. इसे देश में मौजूद हैमबर्ग शहर सबसे विकसित शहरों में से एक है. ये शहर ग्रीन नेटवर्क पर ध्यान दे रहा है और प्रदूषण भी बहुत कम है.

डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन दुनिया की सबसे अच्छी ग्रीन इकोनॉमी वाले शहर में शामिल है. यहां पर्यावरण को साफ रखने वाली मीटिंग होती है.

शिकागो यूएस का तीसरा सबसे बड़ा शहर है. यहां दुनिया के सबसे ज्यादा रूफटॉप गार्डन मौजूद है.

लग्जमबर्ग को यूरोप का ग्रीन हार्ट के नाम से जाना जाता है. यहां पेड़ो को काटने पर कड़ी सजा मिलती है.

यूएस के सबसे करीबी देशों मे से एक कनाडा का व्हाइटहॉर्स सबसे साफ-सुथरा है.

होनोलुलू अमेरिका के हवाई में स्थित है. यहां प्रदूषण बहुत कम है. इस बात को अमेरिकन लंग एसोसिएशन ने भी माना है. यहां के लोगों को कम हार्ट अटैक आते है.