हर साल 02 सितंबर को विश्व नारियल दिवस के रूप में मनाया जाता है.

एशियाई प्रशांत नारियल समुदाय (एपीसीसी) के गठन के उपलक्ष्य में इस दिन को मनाया जाता है.

विश्व के नारियल उत्पादन में एशिया का 90% योगदान है, जिसमें भारत भी नारियल निर्यातकों में एक है.

आर्थिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से नारियल का काफी महत्व है.

इसी के साथ हिंदू धर्म में भी नारियल को महत्वपूर्ण माना गया है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि महिलाओं को नारियल फोड़ना वर्जित होता है.

दरअसल महिला के बीज से शिशु को जन्म देती है और नारियल भी एक बीज है.

यही कारण है कि हिंदू धर्म में महिला को नारियल फोड़ने की मनाही होती है.

मान्यता है कि महिला के नारियल फोड़ने से उसे गर्भधारण में समस्या आती है.

यह भी कहा जाता है कि महिला के नारियल फोड़ने से संतान के जीवन में परेशानी आती है.