वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका ने एक और बड़ी जीत हासिल की है. मंगलवार (24) रात को खेले गए मुकाबले में अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से करारी शिकस्त दी

दक्षिण अफ्रीका इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों को करारी शिकस्त दे चुकी है

नेट रन रेट के मामले में वह टॉप पर है उसे वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के दावेदारों में रखा जा रहा है

इस टूर्नामेंट के पांच मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीकी टीम की यह चौथी जीत रही

वर्ल्ड कप 2023 में अब तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी स्क्वाड के जितने भी प्लेयर्स को प्लेइंग-11 में मौका दिया है सभी ने लाजवाब खेल दिखाया है

नंबर-1 से लेकर नंबर-7 तक के बल्लेबाज खूब रन बना रहे हैं और ताबड़तोड़ अंदाज में खेल रहे हैं

गेंदबाजी में फास्टर्स और स्पिनर्स सभी अपना काम बखूबी निभा रहे हैं. फील्डिंग में टीम प्लेयर्स ने ज्यादा चूक नहीं की है

इसके अलावा पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को अफ्रीका ने जिस तरह से शिकस्त दी है, उसके बाद निश्चित तौर पर वह चैंपियन बनने की दावेदार है

इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने के मामले में अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन टॉप पर हैं

फिलहाल दक्षिण अफ्रीका अपने पांच में से चार मुकाबले जीत कर टेबल में दुसरे स्थान पर है