ICC ने क्रिकेट की रुल बूक में एक और नियम जोड़ा है

टी20 या वनडे में किसी पारी में तीसरी बार ओवर फेंकने में एक मिनट की देरी होने के कारण सामने वाली टीम को 5 रन दिए जाएंगे

इस नियम के आने के बाद कप्तान और गेंदबाजों को समय का भी ख्याल रखना होगा

ये नियम सिर्फ पुरुष क्रिकेट में ही लागू होगा

ट्रायल करने के बाद इस नियम को स्थाई किया जाएगा

इस नियम को महिला क्रिकेट में भी लागू किया जा सकता है

इस नियम का ट्रायल 2023 के दिसंबर से अप्रैल 2024 तक किया जाएगा

ये फैसला ICC बोर्ड की बैठक में लिया गया है

साथ ही ICC ने इस नियम पर महत्वपूर्ण बात भी कही है 

ICC ने बताया कि गेंदबाज तीसरी बार गेंदबाजी करने में एक मिनट से ज्यादा का समय लगाता है तो उस पर 5 रनों की पेनल्टी लगेगी