भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 का शुभारंभ
05 अक्टूबर को हो चुका है.


वर्ल्ड कप में हुए अब तक के मैचों में रोहित शर्मा का
शानदार प्रर्दशन रहा.


रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे तेज 1000 रन बनाने
वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड बनाया.


ज्योतिष के अनुसार रोहित के सक्सेस में उनकी मेहनत के साथ
लकी नंबर का भी योगदान है.


रोहित का जन्म 30 अप्रैल 1987 को हुआ.
इस तरह से उनका मूलांक 3 है.


स्वामी ग्रह बृहस्पति होने के कारण मूलांक 3 को
महत्वपूर्ण माना गया है.


3 मूलांक वाले करियर में ऊंचा पद पाते हैं
और खूब धन कमाते हैं.


अंकशास्त्र के अनुसार 3 मूलांक वाले देश और दुनिया में अपना
नाम रोशन करते हैं.